नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैंपियनशिप में मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया जिनमें निकहत जरीन (50 किलो) के अलावा नीतू गंघास (48 किलो) और मनीषा मौन (57 किलो) ने जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. निकहत ने मैक्सिको की पैट्रिसिया अल्वारेज हेरेरा को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. नीतू और मनीषा ने आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाने) से जीत दर्ज की. राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को पहले दौर में हराया जबकि पिछले साल की कांस्य पदक विजेता मनीषा ने तुर्की की नूर एलिफ तुरहान को मात दी.
शशि चोपड़ा (63 किलो) हालांकि जापान की मेइ कितो से 0-4 से हारकर बाहर हो गई. नीतू का यह दूसरा मुकाबला था जिसका फैसला आरएससी पर आया. निकहत ने जवाबी हमला करने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी के खेल को समझने में कुछ सेकंड का समय लिया. हरेरा के मुक्कों से बचने के लिए उन्होंने अपने फुर्तीले पैरों का इस्तेमाल किया. दोनों मुक्केबाज पहले 52 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश करते थे. मैक्सिको की मुक्केबाज की आक्रामक शैली से अच्छी तरह वाकिफ निकहत ने सटीक पंच जड़े. पिछले सत्र में भी निकहत से शिकस्त झेलने वाली हेरेरा ने लय हासिल करने की कोशिश की लेकिन निकहत ने लगातार मुक्के लगाकर उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया.