चेन्नई :भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ी फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए.
सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे.