मेलबर्न :दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी निक किर्गियोस घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने सोमवार को मेलबर्न पार्क में यह घोषणा की. किर्गियोस को मंगलवार को अपने पहले दौर में रोमन सफीउलिन का सामना करना था, लेकिन ड्रॉ में उनकी जगह यूएसए के डेनिस कुडला लेंगे.
चोट का मतलब है कि किर्गियोस 2014 में अपने घरेलू मेजर में डेब्यू करने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे. किर्गियोस ने कहा, यह मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. लेकिन मैं दर्द से बहुत परेशान हो चुका हूं. जाहिर तौर पर मैं बेहद निराश हूं. मैं स्वस्थ्य होकर वापस आऊंगा. यह मेरा घरेलू टूर्नामेंट है. मेरी यहां कुछ बेहतरीन यादें हैं.
पिछले साल विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारे किर्गियोस ने 2022 में ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल खिताब जीता था. उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दावेदारों में गिना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के किसी पुरूष खिलाड़ी ने 1976 के बाद से मेलबर्न पार्क में खिताब नहीं जीता है.