दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भविष्य में ब्राजील नहीं अमेरिका में खेलना चाहते हैं नेमार - यूएस फुटबॉल टीम

नेमार ने 'फेनोमेनोस' पॉडकास्ट में कहा, "मैं नहीं जानता कि मैं फिर से ब्राजील में खेलूंगा या नहीं. मेरी दिली इच्छा अमेरिका में खेलने की है. मैं कम से कम एक सत्र के लिये वहां खेलना चाहता हूं."

Neymar Junior wants to play in the US, not Brazil in the future
Neymar Junior wants to play in the US, not Brazil in the future

By

Published : Feb 22, 2022, 3:09 PM IST

साओ पाउलो:दिग्गज फुटबॉलर नेमार भविष्य में अपने देश ब्राजील के बजाय अमेरिका में खेलना चाहते हैं.

इस 30 वर्षीय फुटबॉलर ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ अपना अनुबंध 2025 तक बढ़ाया था.

नेमार ने 'फेनोमेनोस' पॉडकास्ट में कहा, "मैं नहीं जानता कि मैं फिर से ब्राजील में खेलूंगा या नहीं. मेरी दिली इच्छा अमेरिका में खेलने की है. मैं कम से कम एक सत्र के लिये वहां खेलना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "ब्राजील में खेलने को लेकर मैं नहीं जानता. कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वहां खेलना चाहिए लेकिन कभी मैं ऐसा नहीं चाहता."

इस स्ट्राइकर ने अमेरिका में खेलने के बारे में मजाकिया अंदाज में कहा, "क्योंकि वहां चैंपियनशिप जल्दी समाप्त हो जाती है, इसलिए चार महीने का अवकाश मिल जाता है. इस तरह से आप वहां वर्षों तक खेल सकते हैं."

ये भी पढ़ें-डेब्‍यू का पता चला तो कैसा महसूस कर रहे थे आवेश, खुद बयां की दिल की बात

नेमार से पूछा गया कि क्या वह संन्यास की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों से मजाक में कहते हैं कि वह 32 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं जब तक मानसिक रूप से नहीं थक जाता तब तक खेलता रहूंगा. मेरा शरीर कुछ साल तक खेलने के लिये फिट रहेगा लेकिन मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है. लेकिन इसके कोई निश्चित उम्र तय नहीं है."

नेमार ने कहा कि ब्राजील की राष्ट्रीय टीम 'ब्राजील के प्रशंसकों से बहुत दूर' हो गयी है.

उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि यह क्यों और कब शुरू हुआ, लेकिन मैं इसे अपने मैचों में देखता हूं. लोग इसके बारे में बात नहीं करते. उन्हें पता नहीं होता कि हम कब खेलते हैं. यह बुरा है."

नेमार ने कहा, "ऐसी पीढ़ी में रहना दुखद है जहां ब्राजील का खेलना महत्वपूर्ण नहीं है. जब मैं बच्चा था तो यह उत्सव जैसा होता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details