नई दिल्ली :न्यूजीलैंड ने गुरुवार को लगभग खचाखच भरे ईडन पार्क में 2023 फीफा महिला विश्व कप के शुरुआती मैच में नॉर्वे को 1-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की तो वहीं फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराकर अपना अभियान शुरू किया. न्यूजीलैंड की इस जीत ने उसके पिछले ख़राब प्रदर्शन को ख़त्म कर दिया. अपने पांच विश्व कप मुकाबलों में, न्यूजीलैंड पिछले 15 मैचों में कोई भी जीत हासिल करने में असफल रहा था.
इसके अलावा फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराकर अपनी विजयी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ग्रुप-बी में खेले गए इस मैच में कंगारू टीम को 1-0 से जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड के बीच खेले गए मैच का एकमात्र गोल को करने का श्रेय कंगारू टीम की कप्तान केटली को मिला. केटली ने 51वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी थी.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विजयी गोल हन्ना विल्किंसन ने 42,137 दर्शकों के सामने किया, जबकि रिया पर्सिवल दूसरा गोल करने में असफल रहीं. क्योंकि बाद में उनकी पेनल्टी क्रॉसबार से टकरा कर दूर चली गयी.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह-मेजबानी में, महिला विश्व कप का नौवां संस्करण 20 जुलाई से 20 अगस्त तक चलने वाला है. यह पहली बार है कि टूर्नामेंट की मेजबानी एक से अधिक देशों द्वारा की जा रही है और इसमें 32 टीमें शामिल हैं.
ऑकलैंड में गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी में बंदूकधारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जिससे महिला विश्व कप के आयोजन पर ग्रहण लग गया. संगठन ने कहा, "फीफा घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है." संगठन ने मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया.