दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन के लिए निर्णायक होगा नई दिल्ली विश्व कप: ISSF - ISSF latest news

विश्व निशानेबाजी की संस्था ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी, "नई दिल्ली में 2021 में होने वाला आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल-शॉटगन विश्व कप टोक्यो 2020 ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए रैंकिंग को लेकर अंतिम स्थिति भी सुनिश्चित करेगा."

ISSF
ISSF

By

Published : Sep 17, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने कहा है कि अगले साल मार्च में नई दिल्ली में होने वाला विश्व कप टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए निर्णायक का काम भी करेगा.

ओलंपिक का आयोजन इस साल जापान की राजधानी में जुलाई-अगस्त में आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया. दिल्ली में अगले साल 19 से 28 मार्च होने वाला निशानेबाजी विश्व कप अब संयुक्त टूर्नामेंट होगा.

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज

विश्व निशानेबाजी की संस्था ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी, "नई दिल्ली में 2021 में होने वाला आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल-शॉटगन विश्व कप टोक्यो 2020 ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए रैंकिंग को लेकर अंतिम स्थिति भी सुनिश्चित करेगा."

आईएसएसएफ ने कहा, "कार्यकारी समिति का यह निर्णय 2017 में स्वीकृत मूल क्वालीफिकेशन प्रणाली को हरसंभव बरकरार रखने के लिए सामान्य दृष्टिकोण के अनुरूप है."

टोक्यो ओलंपिक

इसमें कहा गया है, "क्वालीफिकेशन काल (छह जून 2021) से पहले तक 2021 में होने वाली सभी आईएसएसएफ चैंपियनशिप में ओलंपिक एमक्यूएस (न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर) हासिल करना संभव होगा."

आईएसएसएफ के अनुसार 2021 के अन्य विश्व कप दक्षिण कोरिया (चांगवान), अजरबेजान (बाकू), मिस्र (काहिरा) और इटली (लोनाटो) में आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के सीईओ तोशिरो मुतो और जापान खेलों के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य प्रभारी जॉन कोएट्स ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के उस नए अध्ययन को खारिज कर दिया था जिसमें यह कहा गया कि टोक्यो ओलंपिक 1960 के बाद सबसे अधिक खर्चीले ग्रीष्मकालीन खेल होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details