नई दिल्लीः यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 (Asian Wrestling Championships 2023) की तारीखों की घोषणा कर दी है, जो 28 मार्च से 2 अप्रैल तक नई दिल्ली (New Delhi) में होगी. एशियाई चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में पुरुषों की फ्रीस्टाइल, महिलाओं की फ्रीस्टाइल और पुरुषों की ग्रीको-रोमन डिवीजन शामिल होंगी. पहलवानों को इससे रैंकिंग अंक प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के लिए उनकी वरीयता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रत्येक 18 भार वर्ग के लिए पांच कोटा स्थान विश्व चैंपियनशिप में उपलब्ध होंगे. एशियाई चैंपियनशिप 36वीं बार नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. जालंधर में 1979 में और 1987 में मुंबई में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. भारतीय पहलवानों ने हाल ही में मंगोलिया में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में 17 मेडल जीते थे. इनमें एक गोल्ड, पांच सिल्वर और ग्यारह ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.