नई दिल्ली:पाकिस्तान के एकमात्र स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद को इस महीने होने वाले नई दिल्ली विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा जारी किया गया है.
पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAP) के महासचिव रजी अहमद खान गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
खान ने लाहौर में एक एजेंसी से कहा, "हमें गुरुवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वीजा मिला. ये अच्छा है कि चांद को दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. हमें उम्मीद है कि वो भारत में एक अच्छा स्कोर करने में सक्षम होंगे."
पाकिस्तान के स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद एक मीडिया एजेंसी ने इससे पहले खबर दी थी कि चांद ने विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा आवेदन किया है.
18 से 29 मार्च तक होने वाले ISSF विश्व कप में 43 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.
खान के मुताबिक, चांद के साथ कोई कोच या अधिकारी नहीं होगा. उन्होंने कहा, "चूंकि चांद, जो सियालकोट में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उन्हें आवश्यक यात्रा दस्तावेज मिल गए हैं, जिनके अनुसार ही उनकी फ्लाइट की योजना बनेगी."
36 साल के चांद रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे जबकि 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में वो पांचवें स्थान पर रहे थे.