नई दिल्ली :15वां हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) भारत में आयोजित किया जा रहा है. 13-29 जनवरी तक होने वाले हॉकी के इस महासंग्राम में विश्व की 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
नीदरलैंड्स की टीम भी ओडिशा पहुंची
हॉकी विश्व कप को लेकर विदेशी टीमें भारत पहुंचने लगी हैं. तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम भी ओडिशा पहुंच गई है. नीदरलैंड्स ने 1973, 1990 और 198 में विश्व कप जीता है. 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व स्ट्राइकर थियरी ब्रिंकमैन करेंगे. नीदरलैंड के मुख्य कोच जेरोइन डेलमी का मानना है कि उनकी टीम चौथी बार ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगाएगी.
नीदरलैंड्स की टीम
गोलकीपर :मौरिट्स विसर, पिरमिन ब्लाक
डिफेंडर :लार्स बाल्क, फ्लोरिस वोर्टेलबोएर, तेन बेन्स, जिप जैनसेन, जस्टेन ब्लोक, डर्क डी विल्डर
मिडफील्डर्स :जोनास डी ग्यूस, सेव वैन आस, जोरिट क्रून, स्टीजन वैन हाइजिनिंगन, तिजमेन रेजेंगा स्ट्राइकर्स
स्ट्राइकर :थाइज वैन डैम, थियरी ब्रिंकमैन (कप्तान), टेरेंस पीटर्स, तजैब हेडमेकर, कोएन बिजेन
भारत एक बार बना चैंपियन
भारत ने विश्व कप में 14 बार भागीदारी की है लेकिन चैंपियन का खिताब एक बार जीता. भारत 1975 में अजीतपाल सिंह (Ajitpal Singh) की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था. मलेशिया के कुआलालम्पर में हुए विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ट्रॉफी जीती थी. पश्चिम जर्मनी मलेशिया तो 4-0 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा था.
कब होंगे भारत के मुकाबले
भारत बनाम स्पेन - 13 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड - 15 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
भारत बनाम वेल्स - 19 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
हॉकी विश्व कप का पूरा शेड्यूल
13 जनवरी
अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका भुवनेश्वर - दोपहर एक बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस भुवनेश्वर - दोपहर 3 बजे
इंग्लैंड बनाम वेल्स राउरकेला - शाम पांच बजे
भारत बनाम स्पेन राउरकेला - शाम सात बजे
14 जनवरी
न्यूजीलैंड बनाम चिली राउरकेला - दोपहर एक बजे
नीदरलैंड बनाम मलेशिया राउरकेला - दोपहर तीन बजे
बेल्जियम बनाम कोरिया भुवनेश्वर - शाम पांच बजे
जर्मनी बनाम जापान भुवनेश्वर - 7:00 PM
15 जनवरी
स्पेन बनाम वेल्स राउरकेला - शाम 5:00 बजे
इंग्लैंड बनाम भारत राउरकेला - शाम 7:00 बजे
16 जनवरी
मलेशिया बनाम चिली राउरकेला - दोपहर एक बजे
न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड राउरकेला - दोपहर 3 बजे