दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Netherlands vs Korea Hockey World Cup 2023: साउथ कोरिया को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा नीदरलैंड

क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को 5-1 से हराकर हॉकी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में अब नीदरलैंड का मुकाबला बेल्जियम से 27 जनवरी को होगा.

Netherlands vs Korea Hockey World Cup 2023
नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को 5-1 से हराया.

By

Published : Jan 25, 2023, 10:18 PM IST

भुवनेश्वरः हॉकी विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड बनाम साउथ कोरिया के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ कोरिया को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरे क्वार्टर टाइम में नीदरलैंड के बिजेन कोएन ने मैदानी गोल से स्कोरिंग की शुरुआत करते हुए अपनी टीम का दबदबा कायम रखा. तीसरे क्वार्टर फाइनल में ब्लोक जस्टेन ने गोल किया जबकि कोएन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. ट्युन बेइन्स और वैन हेजिंगेन स्टीजन ने अंतिम क्वार्टर में दो और गोल किए. जबकि कोरिया की तरफ से एसईओ इनवू ने गोल किया.

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के बिजेन ने 26वें और 30वें मिनट में गोल दागे. इसके अलावा जस्टन ब्लोक ने 35वें, स्टीन वैन हाइनिंगेन ने 49वें और ट्यून बीन्स ने 57वें मिनट में गोल किया. वहीं, साउथ कोरिया की ओर से इन्वू सियो ने 50वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही नीदरलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला बेल्जियम से होगा. सेमीफाइनल 27 जनवरी को होगा.

वहीं, अगर नीदरलैंड बनाम कोरिया हेड टू हेड की बात की जाए तो इससे पहले दोनों टीमों के बीच 22 मैच आज तक खेले गए. इन मुकाबलों में नीदरलैंड की टीम कोरिया पर भारी रही है. नीदरलैंड ने 15 बार कोरिया को रौंदा है. वहीं कोरिया की टीम 7 बार ही नीदरलैंड्स को हराने में सफल रही है. विश्व कप में आज दोनों सातवीं बार आमने सामने थीं. विश्व रैंकिंग में नीदरलैंड तीसरे और कोरिया 9वें स्थान पर है. इसके साथ ही एक बार फिर नीदरलैंड ने साउथ कोरिया को एक तरफा मात दी है.

ये भी पढ़ेंः Germany vs England Hockey World Cup 2023: रोमांचक क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details