भुवनेश्वरः ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी विश्व कप में आज नीदरलैंड बनाम चिली के मैच में नीदरलैंड ने चिली को 14-0 के बड़े स्कोर से हराया. कलिंगा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ मैच में नीदरलैंड ने फर्स्ट क्वार्टर से ही चिली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. नीदरलैंड की ओर से जानसेन जिप ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे. इसके अलावा ब्रिंकमैन थियरी ने 3 और बिजेन कोएन ने दो गोल किए. कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थी. क्योंकि चिली विश्व कप में पहली बार भाग ले रही है.
तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड ने चिली को 14-0 के बड़े अंतराल से हराया. मैच का सबसे पहला गोल छठे मिनट पर हुआ. नीदलैंड के जानसेन जिप ने छठे मिनट में गोल कर टीम और अपना खाता खोला. इसके बाद उन्होंने 29वें, 34वें और 44वें मिनट में भी गोल किए. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार गोल दागे. इसके अलावा ब्रिकमैन थियरी ने 25वें, 33वें और 58वें मिनट में 3 गोल दागकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई. वहीं, बिजेन कोएन ने 40वें और 45वें मिनट में दो गोल दागे. वहीं, डी विल्डर डर्क ने 22वें मिनट, वैन डैम थाइज ने 23वें मिनट, पीटर टेरेंस ने 37वें मिनट, ब्लोक जस्टेन ने 42वें मिनट और बेन्स टेउन ने 48वें मिनट में एक-एक गोल किया.