दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

15वें हॉकी विश्व कप में नीदरलैंड ने चिली को 14 गोल से हरा दिया है. नीदरलैंड की ओर से जानसेन जिप ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए. वहीं, पूरे मैच में चिली की टीम बॉल को अपने कब्जे में लेने के लिए तरसती रही. चिली विश्व कप में पहली बार भाग ले रही है.

netherlands beat chile by 14 goals
नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हराया

By

Published : Jan 19, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:30 PM IST

भुवनेश्वरः ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी विश्व कप में आज नीदरलैंड बनाम चिली के मैच में नीदरलैंड ने चिली को 14-0 के बड़े स्कोर से हराया. कलिंगा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ मैच में नीदरलैंड ने फर्स्ट क्वार्टर से ही चिली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. नीदरलैंड की ओर से जानसेन जिप ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे. इसके अलावा ब्रिंकमैन थियरी ने 3 और बिजेन कोएन ने दो गोल किए. कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थी. क्योंकि चिली विश्व कप में पहली बार भाग ले रही है.

तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड ने चिली को 14-0 के बड़े अंतराल से हराया. मैच का सबसे पहला गोल छठे मिनट पर हुआ. नीदलैंड के जानसेन जिप ने छठे मिनट में गोल कर टीम और अपना खाता खोला. इसके बाद उन्होंने 29वें, 34वें और 44वें मिनट में भी गोल किए. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार गोल दागे. इसके अलावा ब्रिकमैन थियरी ने 25वें, 33वें और 58वें मिनट में 3 गोल दागकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई. वहीं, बिजेन कोएन ने 40वें और 45वें मिनट में दो गोल दागे. वहीं, डी विल्डर डर्क ने 22वें मिनट, वैन डैम थाइज ने 23वें मिनट, पीटर टेरेंस ने 37वें मिनट, ब्लोक जस्टेन ने 42वें मिनट और बेन्स टेउन ने 48वें मिनट में एक-एक गोल किया.

बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम तीन बार (1998, 1990, 1973) की चैंपियन है. नीदरलैंड्स की टीम का ये 15वां विश्व कप है. वहीं, चिली के पास वर्तमान विश्व कप में केवल दो मैच खेलने का अनुभव है. हॉकी विश्व कप में भाग ले रही चिली की टीम का उपनाम ला रोजा है. उसने 2022 मेन्स पैन अमेरिकन कप में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. इसके अलावा टीम के पास कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. हालांकि, पहला विश्व कप खेल रही चिली के पास विश्व कप में खोने के लिए कुछ नहीं है.

नीदरलैंड्स और चिली की टीम आज पहली बार भिड़ी. चिली की टीम ने विश्व कप में अभी तक तीन गोल दागे हैं. चिली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला गोल ठोका था. ये गोल कोंटार्डो इग्नासियो ने (49वें मिनट) में किया था. हालांकि उस मैच में चिली को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा मैच भी चिली की टीम मलेशिया से हार गई थी. इस मैच में चिली ने दो गोल दागे थे. अमोरोसो जुआन ने (19वें मिनट) पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला था और रोड्रिगेज मार्टिन ने (28वें मिनट) में गोला दागा था.

ये भी पढ़ेंः Malaysia vs New Zealand : क्वार्टर फाइनल में पहुंची मलेशिया, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details