नई दिल्ली : भारत की युवा स्टार मुक्केबाज नीतू घणघस ने इतिहास रच दिया है. नीतू ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में शनिवार को खेले गए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत लिया है. 45-48 भारवर्ग में खेलते हुए नीतू ने महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 का पहला गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है. नीतू घणघस ने फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
नीतू घणघस पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं. नीतू ने फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने मैच में शुरुआत से ही मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बता दें कि नीतू पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी. नीतू दुनिया की महान मुक्केबाज एमसी मैरिकॉम को हराकर सुर्खियों में आईं थी. आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी नीतू को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था.