उलान उदे : भारत की नीरज फोगाट को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई हैं.
नीरज को पहले दौर में बाई मिली थी. दूसरे दौर में उनका सामना चीन की क्यिाओ जिएरू से था. चीन की मुक्केबाज ने अपने आक्रामक खेल के जरिए 3-2 से जीत हासिल की.
नीरज भी हालांकि अपने अंदाज के मुताबिक आक्रामक खेल रही थीं लेकिन चीनी मुक्केबाज ने उनको ज्यादा मौके नहीं दिए और तीसरे राउंड में वह अधिकतर समय नीरज पर हावी रहीं.