पानीपत: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में उनके पदक जीतते ही खुशी का माहौल हो गया. नीरज दूसरे राउंड में 88.17 मीटर भाला फेंक वह विश्व विजेता बने तो हरियाणा के पानीपत के उनके गांव खंडरा में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई. देर रात ही पूरा गांव खुशी से झूम उठा. नीरज के मैच जीतते ही घर लाइव देख रहे लोगों ने ताली सीटी बजाकर जश्न मनाया. नीरज के चाचा भीम चोपड़ा और पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. दोनों ने एक सुर में कहा कि देश की उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:Watch Neeraj Chopra : स्टार ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
पिछले तीन महीने से वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर नीरज: वर्ल्ड रैंकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा. पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं. नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास वे फाउल हो गए. दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए. ग्रामीणों व परिवार वालों ने भारत माता की जय के नारे व सीटी, ताली बजाकर खुशी मनाई.
मां ने कहा था- बेटा इस बार स्वर्ण जीतेगा: हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के लिए पहले से ही प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था. पिता सतीश ने कहा कि पूरे देश की दुआएं और प्रार्थना नीरज के साथ हैं. उन्होंने नीरज के मैच को लेकर किसी तरह का बड़ी पूजा या अनुष्ठान नहीं किया है. वह भी देश का हिस्सा हैं. मां सरोज देवी ने कहा था कि, बेटा इस बार फिर से स्वर्ण जीतेगा, उन्हें इसका पूरा यकीन है. जिस पर नीरज खरे उतरे.
जीत पर भावुक हुए नीरज के पिता:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों को लोग ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा के घर देर रात से ही जश्न का माहौल है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज के पिता सतीश ने कहा कि यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है. नीरज के सामने अभी और कई टूर्नामेंट है. वह जब भी घर आएगा भव्य तरीके से उसका स्वागत किया जाएगा.