दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी - बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा से निकले नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के पन्ने में एक से बढ़कर एक सुनहरा रिकॉर्ड दर्ज करा रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. इस चैंपियनशिप से पहले ही नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था उनका बेटा इस बार जरूर गोल्ड जीतेगा. नीरज के चाचा ने कहा है कि, आखिर उनका भतीजा कब शादी करेगा. (Gold medalist Neeraj Chopra)

Neeraj Chopra won gold medal
नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 10:48 AM IST

ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता और चाचा की प्रतिक्रिया.

पानीपत: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में उनके पदक जीतते ही खुशी का माहौल हो गया. नीरज दूसरे राउंड में 88.17 मीटर भाला फेंक वह विश्व विजेता बने तो हरियाणा के पानीपत के उनके गांव खंडरा में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई. देर रात ही पूरा गांव खुशी से झूम उठा. नीरज के मैच जीतते ही घर लाइव देख रहे लोगों ने ताली सीटी बजाकर जश्न मनाया. नीरज के चाचा भीम चोपड़ा और पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. दोनों ने एक सुर में कहा कि देश की उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:Watch Neeraj Chopra : स्टार ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्‍व चैम्पियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

पिछले तीन महीने से वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर नीरज: वर्ल्ड रैंकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा. पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं. नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास वे फाउल हो गए. दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए. ग्रामीणों व परिवार वालों ने भारत माता की जय के नारे व सीटी, ताली बजाकर खुशी मनाई.

मां ने कहा था- बेटा इस बार स्वर्ण जीतेगा: हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के लिए पहले से ही प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था. पिता सतीश ने कहा कि पूरे देश की दुआएं और प्रार्थना नीरज के साथ हैं. उन्होंने नीरज के मैच को लेकर किसी तरह का बड़ी पूजा या अनुष्ठान नहीं किया है. वह भी देश का हिस्सा हैं. मां सरोज देवी ने कहा था कि, बेटा इस बार फिर से स्वर्ण जीतेगा, उन्हें इसका पूरा यकीन है. जिस पर नीरज खरे उतरे.

जीत पर भावुक हुए नीरज के पिता:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों को लोग ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा के घर देर रात से ही जश्न का माहौल है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज के पिता सतीश ने कहा कि यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है. नीरज के सामने अभी और कई टूर्नामेंट है. वह जब भी घर आएगा भव्य तरीके से उसका स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Neeraj Chopra : उसेन बोल्ट तक को पछाड़ दिया गोल्डन बॉय नीरज ने,गोल्ड मेडल जीतने पर बधाइयों का लगा तांता

शादी को लेकर नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान: चाचा भीम चोपड़ा ने मैच जीतने से पहले कहा था कि क्वालीफाइंग राउंड के थ्रो से उम्मीद है कि नीरज इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है. मैच जीतने पर नीरज के चाचा ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. नीरज ने सभी की उम्मीदों को पूरा किया है. भीम चोपड़ा ने कहा कि नीरज 2024 का ओलंपिक खेलने के बाद नीरज से शादी की बात जाएगी.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, 'प्रतिभाशाली @नीरज_चोपड़ा1 उत्कृष्टता का उदाहरण है. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.'

इसके अलावा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा है, ' 'भारत के चमकते सितारे @नीरज_चोपड़ा1 को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने #WorldAthleticsChampionships में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर एक बार फिर इतिहास रचा है. नीरज ने 88.17 मीटर के शानदार भाला फेंक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया!'

इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'म्हारे हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बदल दिया है. भाई @neeraj_chopra1 की मेहनत को सलाम, बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details