दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Neeraj Chopra : उसेन बोल्ट से भी आगे निकले गोल्डन बॉय नीरज, गोल्ड मेडल जीतने पर लगा बधाइयों का तांता - Arshad Nadeem javelin throw pakistan

Neeraj Chopra : विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भालाफेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा का नाम भारतीय खेलों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...World Athletics Championships

Neeraj Chopra wins gold medal in World Athletics Championships
नीरज चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 1:50 PM IST

नयी दिल्ली:अपना वजन कम करने के लिये खेलना शुरू करने वाले नीरज चोपड़ा का हरियाणा के एक गांव से भारतीय खेलों के सबसे बड़े सितारों में नाम दर्ज कराने तक का सफर इतना गौरवमयी रहा है कि हर कदम पर एक नयी विजयगाथा वह लिखते चले जा रहे हैं. दो साल पहले तोक्यो में उन्होंने ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला पीला तमगा डाला. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी और महान निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह दूसरे भारतीय बने.

ऐतिहासिक सप्ताह :खेलों के महासमर में एथलेटिक्स में लंबे समय से पदक का सपना संजोये बैठे भारत को रातोंरात मानों एक चमकता हुआ सितारा मिल गया. पूरा देश उसकी कामयाबी की चकाचौंध में डूब गया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने भारत की झोली में आठ स्वर्ण डाले थे. अब रविवार को बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर चोपड़ा ने भारतीयों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है. चंद्रयान 3 की कामयाबी, फिडे शतरंज विश्व कप में उपविजेता रहे आर प्रज्ञानानंदा की सफलता के बाद चोपड़ा के विश्व चैम्पियन बनने के साथ भारत के लिये बीता सप्ताह ऐतिहासिक रहा.

ये भी पढ़ें :-

Watch Video : स्टार ओलंपियन Neeraj Chopra ने विश्‍व चैम्पियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

फिटनेस का स्तर जरूरी
एक ही समय में ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाले चोपड़ा अब बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था. फिटनेस का स्तर बनाये रखने पर चोपड़ा अभी कई नये आयाम छू सकते हैं. वह कम से कम दो ओलंपिक और दो विश्व चैम्पियनशिप और खेल सकते हैं. विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2016 जीतकर पहली बार विश्व स्तर पर चमके चोपड़ा ने तोक्यो में स्वर्ण जीतकर भारतीय खेलों के इतिहास में नाम दर्ज करा लिया था. पूरे देश ने जिस तरह उन पर स्नेह बरसाया,वह अभूतपूर्व था. ऐसा तो अब तक क्रिकेटरों के लिये ही देखने को मिला था.

टोकियो के बाद उन्हें अनगिनत सम्मान समारोहों में भाग लेना पड़ा, जिससे उनका वजन बढ़ गया और वह इतने आयोजनों के कारण अभ्यास नहीं कर सके. लेकिन फिर उन्होंने इसे नहीं दोहराने का प्रण लिया. टोकियो ओलंपिक के बाद चोपड़ा आनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली भारतीय हस्ती बने. विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ऊपर. प्रायोजकों की मानों उनके दरवाजे पर कतार लग गई. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके फालोअर बढते चले गए.

उसेन बोल्ट को इस तरह पछाड़ा
पिछले साल दिसंबर में वह फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को पछाड़कर दुनिया के ऐसे एथलीट बन गए जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है. उनके नाम से 812 लेख छपे हैं. टोकियो ओलंपिक के बाद से प्रदर्शन में निरंतरता उनकी सफलता की कुंजी रही है. पिछले दो साल में हर टूर्नामेंट में उन्होंने 86 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंका है. पिछले साल जून में स्टॉकहोम डायमंड लीग में उन्होंने 89 . 94 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

World Athletics Championships Final 2023: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब, जानिए उनकी शानदार उपलब्धि

Noah Lyles : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लायल्स ने बोल्ट की 'डबल' उपलब्धि को दोहराया

World Badminton Championship 2023 : प्रणय ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच, विश्व नंबर 1 एक्सेलसन को हराकर पदक किया पक्का

चोपड़ा भले ही बिंद्रा की तरह वाकपटु नहीं हो लेकिन अपनी विनम्रता से हर किसी का मन मोह लेते हैं. भारत में और विदेश में भी सेल्फी या आटोग्राफ मांगने वालों को निराश नहीं करते. वह दिल से बोलते हैं और अपने हिन्दी भाषी होने में उन्हें कोई हिचक नहीं होती. बचपन में बेहद शरारती चोपड़ा संयुक्त परिवार में पले और लाड़ प्यार में वजन बढ गया. परिवार के जोर देने पर वजन कम करने के लिये उन्होंने खेलना शुरू किया. उनके चाचा उन्हें पानीपत के शिवाजी स्टेडियम ले जाते. उन्हें दौड़ने में मजा नहीं आता लेकिन भाला फेंक से उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने इसमें हाथ आजमाने की सोची और बाकी इतिहास है जिसे शायद स्कूल की किताबों में बच्चे भविष्य में पढेंगे.

(भाषा)

Last Updated : Aug 28, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details