नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पिछले महीने यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग 2022 (Lausanne Diamond League 2022) में खेलने के लिए तैयार हैं. दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज जब शुक्रवार (26 अगस्त) को लुसाने डायमंड लीग में उतरेंगे तो उनकी नजरें भारत को गोल्ड दिलाने पर होंगी.
हाल ही में नीरज ने लुसाने डायमंड लीग 2022 (Lausanne Diamond League 2022) में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी. दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था. नीरज चोट के कारण हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों से हट गए थे. इसके बाद उनके लुसाने डायमंड लीग में खेलने पर भी संशय था, लेकिन नीरज ने खुद ट्वीट कर अपने खेलने की जानकारी दी थी.