दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशनल ओपन एथलेटिक्स में हिस्सा नहीं लेंगे नीरज चोपड़ा

भारत के भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा रांची में गुरुवार से शुरू हो रही 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे.

Neeraj Chopra

By

Published : Oct 10, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि नीरज इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे. इससे पहले नीरज चोट के कारण विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी नहीं जा सके थे.


सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

एएफआई ने बुधवार सुबह ट्वीट किया था, "हर किसी के सुपर स्टार नीरज चोपड़ा वापसी कर रहे हैं. नीरज 59वीं नेशनल ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मैदान पर उतरने को तैयार हैं."

एएफआई का ट्वीट

अब हालांकि यह बात सामने आई है कि 21 साल के इस खिलाड़ी से नाम वापस लेने को कहा गया है क्योंकि प्रशिक्षकों को लगता है कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कारण नीरज ने अपना नाम वापस ले लिया है.



नीरज चोपड़ा ने कहा

एएफआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में चोपड़ा ने कहा, "मैं दोबारा टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं. चूंकि ये सीजन का आखिरी टूर्नामेंट है इसलिए मैं इसका अहसास करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "मैंने अपने डॉक्टर्स से बात की है. और उन्होंने कहा कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने कुछ सप्ताह पहले पटियाला में अभ्यास करना शुरू किया था और मेरी थ्रो अच्छी जा रही थीं." चोपड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details