नई दिल्ली:ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 24 साल के चोपड़ा को 28 जुलाई से होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान देश के दल की अगुआ के तौर पर चुन सकता है.
आईओएस सचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से कहा, ध्वजवाहक हो सकते हैं नीरज चोपड़ा. हम उद्घाटन समारोह के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता करेंगे. पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के क्वॉलीफिकेशन दौर पांच अगस्त, जबकि फाइनल सात अगस्त को होगा. चोपड़ा पिछले साल टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा जीतकर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनका पदक देश का एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक था.
यह भी पढ़ें:अब राष्ट्रमंडल गेम्स में खेल सकेंगे हाई जम्पर तेजस्विन शंकर