नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं. चोपड़ा ने अपने उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ लिया है. उन्होंने फ़िनलैंड में पावो नूरमी खेलों के एथलेटिक्स मैदान में कदम रखते ही अपना ही पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड सेट कर दिया.
मंगलवार यानी 14 जून को नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूर तक भाला फेंकते हुए रजत पदक हासिल किया और साथ ही अपने पिछले 88.07 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:शतरंज ओलंपियाड के लिए 19 जून को मशाल रिले की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री
पिछले साल अगस्त में टोक्यो 2020 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद फिनलैंड में नीरज की यह पहली प्रतियोगिता थी. पावो नुरमी खेलों में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूरी हासिल की और रजत पदक जीता. वहीं, ओलिवर हेलैंडेर ने 89.93 मीटर की दूसरी हासिल करके स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा, विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो:
1.89.30 मीटर, पावो नूरमी गेम्स (तुर्कू, फ़िनलैंड) 14 जून, 2022
2. 88.07 मीटर, इंडियन ग्रां प्री 3 (पटियाला, भारत) 5 मार्च 2021
3. 88.06 मीटर, एशियाई खेल 2018 (जकार्ता, इंडोनेशिया) अगस्त 27, 2018
4.87.86 मीटर, एसीएनडब्ल्यू लीग मीटिंग 1 (पोटचेफस्ट्रूम, दक्षिण अफ्रीका) 28 जनवरी, 2020