दिल्ली

delhi

बारिश में गिर पड़े नीरज चोपड़ा... खिलाड़ी ने की डायमंड लीग के लिए फिट होने की घोषणा

By

Published : Jun 19, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 4:39 PM IST

नीरज ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मौसम के साथ कठिन परिस्थितियां, लेकिन कुओर्टेन में सीजन की अपनी पहली जीत पाकर खुश हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और 30 जून को बॉहॉस गैलन में अपने डायमंड लीग सीजन की शुरूआत करने के लिए उत्सुक हूं.

athletics  Neeraj Chopra  Neeraj Chopra Statement  declares he is fit for Diamond League  नीरज चोपड़ा  डायमंड लीग  चोपड़ा ने डायमंड लीग के लिए फिट होने की घोषणा की
Neeraj Chopra

नई दिल्ली:कुओर्टेन खेलों के दौरान शनिवार को 24 साल के नीरज चोपड़ा अपने तीसरे प्रयास के बाद फिसल गए थे. बारिश के कारण गीले और फिसलन भरे रन अप में आयोजित की गई भाला फेंक स्पर्धा के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्टेन खेलों में साल का पहला खिताब जीतकर चोट की आशंका को दूर करते हुए कहा कि वह 30 जून से स्टॉकहोम में अपने डायमंड लीग सत्र को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

कुओर्टेन खेलों के दौरान शनिवार को 24 साल के चोपड़ा अपने तीसरे प्रयास के बाद फिसल गए थे. बारिश के कारण गीले और फिसलन भरे रन अप में आयोजित की गई भाला फेंक स्पर्धा के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी. चोपड़ा अपने तीसरे प्रयास में भाला फेंकने के बाद संतुलन खोकर नीचे गिर गए थे.

चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 86.69 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट (86.64 मीटर) और ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (84.75 मीटर) की तरह केवल तीन प्रयास ही किए

यह भी पढ़ें:ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा, मौसम के कारण परिस्थितियां मुश्किल थी लेकिन यहां कुओर्टेन में सत्र की अपनी पहली जीत से खुश हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और 30 जून को बौहौसगलान (स्टॉकहोम डायमंड लीग) में अपना डायमंड लीग सत्र शुरू करने के लिए तैयार हूं.

चोपड़ा ने इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत जीता था. कुओर्टेन में उनका थ्रो इससे कम था लेकिन स्वर्ण पदक जीतने से निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ा होगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने भी कहा कि चोपड़ा पूरी तरह से फिट हैं।

एएफआई ने ट्वीट किया, कुओर्टेन से खबर: तीसरे प्रयास में फिसलने के कारण गिरने के बावजूद नीरज चोपड़ा फिट हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. नीरज चोपड़ा को एक और शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई.

चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के 10 महीने से भी अधिक समय बाद पावो नूरमी खेलों रजत पदक जीतकर शानदार वापसी की थी.

Last Updated : Jun 19, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details