दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग खिताब जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वो ये खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

Neeraj Chopra INTERVIEW  Neeraj Chopra on 90m throw  this will happen when it has to happen  नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू  90 मीटर थ्रो पर बोले नीरज चोपड़ा  यह तब होगा जब यह होना होगा
Neeraj Chopra

By

Published : Sep 1, 2022, 4:00 PM IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड):भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. शुक्रवार (26 अगस्त) लुसाने में उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 89.08 मीटर फेंका. ऐसा उन्होंने पहले ही प्रयास में कर दिखाया.

इस जीत के साथ नीरज ने 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाली डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली. नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप 2023 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. अब नीरज का लक्ष्य 90 मीटर थ्रो करना है. लेकिन अब तक वह इस 'बाधा' को पार नहीं कर पाए हैं.

पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.

डायमंड लीग फाइनल की तैयारी कर रहे नीरज चोपड़ा ने ईटीवी भारत से कई पहलुओं पर बातचीत की. साथ ही विश्व चैंपियनशिप के बाद चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हट जाने के बारे में भी उन्होंने बात की. 90 मीटर की 'बाधा' पर टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज कहते हैं, '90 मीटर जब होना होगा हो जाएगा.'

लुसाने में जीत के बाद नीरज के दिलचस्प आंकड़े
- नीरज डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने.
- उन्होंने 89.08 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, जो उनका अब तक का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है.
- टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने अब डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो ज्यूरिख (8 सितंबर) में होगा.
- थ्रो के साथ ही उन्होंने अगले साल बुडापेस्ट में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.

यह भी पढ़ें:सेरेना यूएस ओपन के तीसरे दौर में, फर्नांडीज और सकारी बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details