दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा ने इंडियन ग्रां प्री में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा - neeraj chopra javelin thrower

कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से ज्यादा समय बाद पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर भाला फेंका और 2018 एशियाई खेलों में 88.06 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिससे उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.

neeraj chopra breaks his own record in indian grand prix
neeraj chopra breaks his own record in indian grand prix

By

Published : Mar 5, 2021, 9:02 PM IST

पटियाला :ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को तीसरी इंडियन ग्रां प्री (IGP) में शानदार वापसी करते हुए 88.07 मीटर के थ्रो से अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये प्रयास साल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से ज्यादा समय बाद पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर भाला फेंका और 2018 एशियाई खेलों में 88.06 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिससे उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.

ये भी पढ़े : गोल्फर अदिति ने इवन पार से की शुरुआत, संयुक्त 41वें स्थान पर

24 साल के चोपड़ा ने दो फाउल थ्रो के बाद 83.03 मीटर से शुरूआत की. चौथे थ्रो में उन्होंने भाला 83.36 मीटर दूर फेंका और एनआईएस पटियाला में दर्शकों के उत्साहवर्धन के बीच पांचवें प्रयास में रिकार्ड तोड़ा. अंतिम थ्रो 82.24 मीटर का रहा.

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा, "मैं तैयार था और आज हवा चल रही थी. मैंने अपने पसंदीदा भाले का इस्तेमाल किया जिससे मुझे मदद मिली. महामारी ने ट्रेनिंग और तैयारियों को प्रभावित किया था लेकिन हम इससे निपटने में सफल रहे."

नीरज चोपड़ा

उन्होंने कहा, "विश्व स्तर पर मुझे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दुनिया भर में मौजूदा स्तर इससे भी ज्यादा ऊंचा है."

चोपड़ा ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में एक प्रतियोगिता के दौरान आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. शुक्रवार से पहले ये उनका अंतिम टूर्नामेंट था.

उन्होंने कहा, "आज यहां तेज हवा थी, मुझे हवा में भाला फेंकने का ज्यादा अनुभव नहीं है. मैं धीरे धीरे इसे सीख रहा हूं. नोर्डिक स्पोर्ट्स (कंपनी) ने एक नया भाला खरीदा है जो अगर सही तरह से फेंका जाए तो हवा वाले हालात में भी टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा है."

उन्होंने कहा, "मैंने इसे पांचवें थ्रो में इस्तेमाल किया और ये बहुत अच्छी तरह गया, हालांकि मुझे नहीं लगा था कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था लेकिन ये अच्छा बहुत अच्छा थ्रो रहा."

वो ग्रां प्री में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उन्होंने कहा कि वो 15 से 18 मार्च तक यहां होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेंगे.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एक अन्य भाला फेंक एथलीट उत्तर प्रदेश के शिवपाल सिंह 81.63 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर जबकि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे साहिल सिलवाल 80.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़े : लाहिड़ी 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 43वें स्थान पर

पुरूष भाला फेंक में टोक्यो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन मार्क 85 मीटर है और खेलों का रिकॉर्ड 90.57 मीटर का है. विश्व रिकार्ड हालांकि 98.48 मीटर का है जो 1996 में चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी ने बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details