दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश KBC 13 के हॉटसीट पर दिखाई देंगे - पीआर श्रीजेश

कौन बनेगा करोड़पति 13 के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में इस शुक्रवार को दो खेल दिग्गज विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Neeraj Chopra  PR Shreejesh  KBC  कौन बनेगा करोड़पति  Sports News in Hindi  खेल समाचार  एथलीट नीरज चोपड़ा  पीआर श्रीजेश  Kaun Banega Crorepati
एथलीट नीरज चोपड़ा पीआर श्रीजेश

By

Published : Sep 14, 2021, 4:52 PM IST

मुंबई:कौन बनेगा करोड़पति 13 के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में इस शुक्रवार को दो खेल दिग्गज विशेष अतिथि के रूप में होंगे, जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा होंगे.

वहीं उनके साथ ही जिसे 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है, पीआर श्रीजेश, जिन्होंने टोक्यो 2020 में भारत के कांस्य पदक विजेता हॉकी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी शामिल होंगे. दर्शकों और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Belfast ODI: टेलर के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को मिली हार

दोनों एथलीट हॉटसीट पर काफी आत्मविश्वास और जोश के साथ सवाल-जवाब करते हुए खेलेंगे. ऐसा करने पर, वे अमिताभ बच्चन के साथ खेल के क्षेत्र में अपनी यात्रा के किस्से और सेट पर हॉकी का खेल भी साझा करेंगे.

केबीसी 13 का 'शानदार शुक्रवार' 17 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details