भोपाल : राजधानी में जारी नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के बारे में मध्य प्रदेश खेल संचालक डॉ एस. एल थाउसेन का कहना है कि प्रदेश में इस स्तर की चैंपियनशिप होना यहां के खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद है.
मध्य प्रदेश में अभी पूलों की संख्या कम है और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी दूसरे प्रदेशों की तुलना में उतना अच्छा नहीं है जिस कारण से यहां के खिलाड़ी अभी पीछे रह गए है. प्रदेश में यदि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा तो स्विमिंग का स्तर भी बढ़ेगा.
खेल विभाग इस कोशिश में लगा हुआ है कि मध्य प्रदेश के जो पूल है उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जाए और छोटे-छोटे पूलों को भी बढ़ावा दिया जाए ताकि यहां से भी स्विमर निकले.