नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रीजीजू ने कहा कि अगर भारत ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है तो देश को तरणताल के खेलों विशेषकर तैराकी पर ध्यान लगाना होगा.
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में किसी भी देश के लिए तैराकी में सफलता काफी अहम है क्योंकि इस खेल से काफी ज्यादा संख्या में पदक मिलते हैं.
रीजीजू ने कहा कि भारत को तेजी से इस पर काम करना होगा ताकि 2028 खेलों तक तरणताल खेलों में प्रतिस्पर्धी बना जा सके.
उन्होंने कहा, "अगर इतिहास देखें तो ओलंपिक में शीर्ष देशों ने तैराकी में काफी बड़ी संख्या में पदक जीते हैं. पिछले पांच ओलंपिक में अमेरिका ने अपने कुल पदकों में से करीब 31 प्रतिशत तैराकी से हासिल किए."
रीजीजू ने कहा, "किसी भी देश के पास अच्छा मौका है क्योंकि तरणताल में काफी संख्या में स्पर्धायें होती हैं. आज हम तैराकी में ओलंपिक स्तर पर कहीं भी नहीं हैं, लेकिन अगर हम उचित योजना, समर्पण और पर्याप्त संसाधनों के साथ काम करते हैं तो इस खेल में काफी संभावनाए हैं.
2028 ओलंपिक में टॉप 10 में रहना मुश्किल पर असंभव नहीं
इससे पहले खेलमंत्री किरण रीजीजू ने कहा था कि 2028 ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष दस में रहना मुश्किल लक्ष्य है लेकिन असंभव नहीं और सरकार ने इसे हासिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. रीजीजू ने कहा कि 2028 ओलंपिक के लिए प्रतिभा तलाशने का काम शुरू हो चुका है और देशव्यापी लॉकडाउन उठने के बाद प्रक्रिया तेज हो जाएगी.