नई दिल्ली : भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल का मानना है कि भारत में स्क्वॉश के बढ़ावा देने के लिए सही कार्यक्रम, जूनियर स्तर पर कई सारे कार्यक्रम और कई अंतररार्ष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को लाना होगा तभी देश में खेल को लेकर एक माहौल तैयार हो पाएगा.
उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को तवज्जो दे रहा है, तो दीपिका ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, "निश्चित ही. मैंने हमेशा इस बात को कहा है, क्योंकि हम बाकी के खेलों में अच्छा कर रहे हैं.
भारत में लोग अन्य खेलों को पहचान रहे हैं क्योंकि ये खेल विश्व स्तर पर लगातार अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि ऐसा जारी रहे और हमारे देश में क्रिकेट को जितनी अहमियत दी जाती है उतनी अन्य खेलों को भी मिले."