मुंबई: बांद्रा वर्ली सीलिंक के पास बुधवार को कुछ खेल प्रेमी तैरते हुए फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट का आनंद ले रहे थे और उनके साथ एनबीए के दिग्गज जेसन विलियम्स भी थे.
दिग्गज जेसन विलियम्स ने दिए टिप्स
युवाओं को टिप्स देते हुए एनबीए के दिग्गज जेसन विलियम्स ने कहा, उन्हें सिर्फ कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि पूरी दुनिया के बच्चे खेल में बेहतर हो रहे हैं.
तुम्हें कठिन मेहनत करनी होगी और अपना पूरा समय खेल पर देना होगा. बास्केटबॉल में पूरी दुनिया के बच्चे दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं हो सकता है कि भारत थोड़ा पीछे हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो आगे नहीं आ सकते.