दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनवरी 2021 तक के लिए स्थगित हुई राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप - भारतीय कुश्ती महासंघ

भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को जनवरी 2021 तक स्थगित कर दी गई है.

National Wrestling Championship
National Wrestling Championship

By

Published : Nov 28, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कोरोना महामारी के कारण जनवरी 2021 तक स्थगित कर दी है.

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने कहा, "हालात अभी भी ठीक नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कराना संभव नहीं होगा. हम अगले साल जनवरी के आखिर में इसके आयोजन की कोशिश करेंगे."

इसके मायने हैं कि अगले साल दो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होंगी.

भारतीय कुश्ती महासंघ

तोमर ने कहा, "हमने पहले भी ऐसा किया है जब हालात के कारण हमें ऐसा फैसला लेना पड़ा था."

इस साल चैम्पियनशिप 18 से 20 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के गोंडा में होनी थी. तोमर ने कहा कि कोई और राज्य इसकी मेजबानी का इच्छुक हो तो स्थान बदला भी जा सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले व्यक्तिगत विश्व कप के लिए वे भारतीय टीम भेजने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "हमने ट्रायल नहीं कराने का फैसला किया है और वे ही पहलवान इसमें जाएंगे जो दिल्ली में फरवरी में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे. बजरंग पूनिया (65 किलो) , विनेश फोगाट (53 किलो) , जितेंदर कुमार (74 किलो) और सोमबीर राठी (92 किलो) ने बाहर रहने की अनुमति मांगी थी जो दे दी गई है."

तोमर ने कहा, "बजरंग, विनेश और सोमबीर के वर्ग में कोई भाग नहीं लेगा. वहीं 74 किलो में नरसिंह यादव भारत की नुमाइंदगी करेंगे."

इनके अलावा अंशु मलिक 57 किलो में और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक 65 किलो वर्ग में उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details