हिसार (हरियाणा):रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की मुक्केबाज मंजू रानी ने सोमवार को पंजाब की मिनाक्षी पर 5-0 की निर्णायक जीत के साथ 48 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
21 साल की मंजू, जिन्होंने साल 2019 विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण पर रजत पदक जीता था. मंजू ने निश्चित रूप से पंजाब की अपनी प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि उसके पास मंजू के सटीक घूंसे का कोई जवाब नहीं था.
एक अन्य मुक्केबाज जिसने 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई, वह तमिलनाडु की एस कलाइवानी थीं. उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की ज्योतिका बिष्ट को समान अंतर से हराया.
यह भी पढ़ें:T-20 WC: आज वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला
पांचवें दिन की एक अन्य कलाकार असम की जमुना बोरो थीं, जिन्होंने उत्तराखंड की गायत्री कास्न्याल पर 5-0 से हावी होकर 54 किग्रा वर्ग में अंतिम -4 चरण में प्रवेश किया. साल 2019 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जमुना गायत्री के लिए बहुत तेज थी, जो अक्सर जमुना के चंगुल से बचने का प्रयास करते हुए खुद को गलत पैर पर पाती थी.