नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 समारोह का आयोजन कोविड-19 के कारण इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
ये समारोह 29 अगस्त शनिवार को खेल दिवस के दिन आयोजित होगा. मंत्रालय ने कहा कि 74 में से 65 अवॉर्ड इस दिन बांटे जाएंगे.
नौ अवॉर्ड विजेता इस समारोह में शिरकत नहीं करेंग जिनमें से तीन कोविड-19 पॉजिटिव हैं.
अवॉर्ड आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार कोविड के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकेगा.
इस बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की लिंक से जुड़ेंगे जबकि पुरस्कार लेने वाले लोग भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआईसी के केंद्रों से जुड़ेंगे.
साई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
खेल मंत्री किरण रिजिजू राष्ट्रीय राजधानी में विज्ञान भवन से इस सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे.
मंत्रालय ने कहा, "जो पुरस्कार विजेता देश में मौजूद केंद्रों में न होने का कारण या 29 अगस्त को भारत में न होने के कारण इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे उन्हें बाद में पुरस्कार दिए जाएंगे."
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सरकारी टीवी चैनल पर किया जाएगा.