दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 : VIDEO में जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

हर साल 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. आइए नजर डालते है कि किन-किन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

By

Published : Aug 28, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:40 PM IST

National Sports Day

हैदराबाद: भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. खेल दिवस हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाई जाती है. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में 1928, 1932 और 1936 में स्वर्ण पदक दिलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई थी. उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन पर हर साल इसे खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

आपको बता दें कि इस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. इन पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचंद अवार्ड, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड शामिल हैं.

देखिए वीडियो

हर साल की तरह इस साल भी खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आईए जानते है कि इस साल किन-किन खिलाड़ियों ने अपने प्रर्दशन के दम पर इस सूची में अपनी जगह बनाई है.

1. राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड-



ये अवार्ड देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है. इसका नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी और पहला खेल रत्न शंतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को दिया गया था. इस साल दो खिलाड़ियों का नाम इस अवार्ड के लिए चुना गया है.

⦁ बजरंग पुनिया (पहलवान)

बजरंग पुनिया (पहलवान), राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

⦁ दीपा मलिक (पैरा एथलीट)

2. अर्जुन अवार्ड-



ये अवार्ड खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की शुरुआत साल 1961 में हुई थी. इस साल 19 खिलाड़ियों को इस अवार्ड के लिए चुना गया है.

⦁ तजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स)

⦁ मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स)

⦁ एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग)

⦁ सोनिया लाठेर (बॉक्सिंग)

⦁ रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट)

⦁ चिंग्लेसाना सिंह कंगुजम (हॉकी)

⦁ अजय ठाकुर (कबड्डी)

अजय ठाकुर (कबड्डी), अर्जुन अवार्ड

⦁ गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स)

⦁ प्रमोद भगत (बैडमिंटन)

⦁ अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी)

⦁ हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस)

⦁ पूजा ढांडा (कुश्ती)

⦁ फवद मिर्जा (घुड़सवारी)

⦁ गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल)

⦁ पूनम यादव (क्रिकेट)

⦁ स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स)

⦁ सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा खेल, एथलेटिक्स)

⦁ भामिदपति साई प्रणीत (बैडमिंटन)

⦁ सिमरन शेरगिल (पोलो)

3. ध्यानचंद अवार्ड-



ये किसी खिलाड़ी को उसके आजीवन उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इस पुरस्कार का नाम भारत के महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार की शुरुआत साल 2002 में हुई थी और पहला पुरस्कार शाहुराज बिराजदार (मुक्केबाज़ी) को दिया गया था. इस साल 5 दिग्गजों के नामों का चयन किया गया है.

नितिन कीर्तने (टेनिस), ध्यानचंद अवार्ड

⦁ मैनुअल फ्रेड्रिक (हॉकी)

⦁ अरूप बसाक (टेबल टेनिस)

⦁ मनोज कुमार (कुश्ती)

⦁ नितिन कीर्तने (टेनिस)

⦁ सी लालरेमसांगा (तीरंदाजी)

4. द्रोणाचार्य अवार्ड -


ये अवार्ड अंतरराष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं में पदक विजेता तैयार करने हेतु कोचों को और खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान देने के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की शुरुआत साल 1985 में हुई थी और पहला पुरस्कार भलाचंद्र भास्कर भागवत (रेसलिंग) को मिला था. इस साल 6 कोचों को इस सम्मान के लिए चुना गया है.



लाइफ टाइम कैटेगरी


⦁ मर्जबान पटेल (हॉकी)

रामवीर सिंह खोखर (कबड्डी), द्रोणाचार्य अवार्ड
⦁ रामवीर सिंह खोखर (कबड्डी)⦁ संजय भारद्वाज (क्रिकेट)

रेगुलर कैटेगरी



⦁ विमल कुमार (बैडमिंटन)

⦁ संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)

⦁ मोहिंदर सिंह ढिल्लन (एथलेटिक्स)

5. तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-

ये अवार्ड 4 श्रेणियों में दिया जाता है: लैंड एडवेंचर, वाटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट. चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में धीरज, जोखिम लेने, सहकारी टीम वर्क और त्वरित, तैयार और प्रभावी सजगता की भावना विकसित करने के लिए युवा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एडवेंचर के क्षेत्र में व्यक्तियों की उपलब्धियों को पहचानने के लिए हर साल ये अवार्ड्स दिए जाते हैं.

अपर्णा कुमार, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार

⦁ लैंड एडवेंचर: अपर्णा कुमार, श्री दीपांकर घोष, श्री मणिकंदन के

⦁ वाटर एडवेंचर: प्रभात राजू कोली

⦁ एयर एडवेंचर: रमेशवरजंगरा

⦁ लाइफ टाइम अचीवमेंट: वांगचुक शेरपा

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details