दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: 84 स्वर्ण सहित 173 पदक के साथ हरियाणा रहा शीर्ष पर - 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप

भोपाल में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 173 पदक के साथ हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया है. इस चैंपियनशिप में पंजाब कुल 86 पदक जीतकर दूसरे और महाराष्ट्र 81 पदक के साथ तीसरे नंबर पर रहा.

National Shooting Championship
National Shooting Championship

By

Published : Jan 5, 2020, 2:10 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकेडमी में 7 दिसंबर से चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश छठे स्थान पर रहा. इस चैंपियनशिप में कुल 785 पदकों के लिए प्रतियोगिता हुई.

इस चैंपियनशिप में कुल 20 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य जीतने में एमपी को कामयाबी मिली है, जबकि हरियाणा ने 84 स्वर्ण, 48 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 173 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया है. इसी तरह पंजाब कुल 86 पदक जीतकर दूसरे और महाराष्ट्र 81 पदक के साथ तीसरे नंबर पर रहा.

वीडियो

टूर्नामेंट के आखिरी दिन 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर और सीनियर बालक वर्ग में यूथ और सब यूथ इवेंट्स के मुकाबले हुए.

10 मीटर पिस्टल पुरुष व्यक्तिगत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी पहले, हरियाणा के सरबजोत सिंह दूसरे और हरियाणा के ही अभिषेक वर्मा तीसरे नंबर पर रहे.

इसी तरह टीम इवेंट में हरियाणा की टीम पहले, आर्मी मार्क्समैनशिप की टीम दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे नंबर पर रही.

वहीं 10 मीटर पिस्टल यूथ मैन इवेंट में उत्तर प्रदेश के सरवन ने स्वर्ण, हरियाणा के शिवा ने रजत और हरियाणा के ही नवीन ने कांस्य पदक जीता.

साथ ही टीम इवेंट में हरियाणा की टीम पहले, उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे और दिल्ली की टीम तीसरे नंबर पर रही.

भोपाल में पहली बार देश के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें करीब साढे सात हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही 15000 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कराया था जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.

साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे अच्छे शूटरों ने भी टोक्यो ओलिम्पिक2020 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागिता की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details