दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप : अनीश ने जीते 4 गोल्ड

अनीश ने क्वालफाई मैच में 600 में से 582 और सीनियर वर्ग के फाइनल में 28.8 का स्कोर किया था जिसके बाद उन्होंने सबको पछाड़ते हुए ये उपलब्धी हासिल की.

Anish Bhanwala
Anish Bhanwala

By

Published : Dec 26, 2019, 10:16 AM IST

भोपाल : नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अनीश बनवाला ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए 25 मीटर रैपिड फायर जूनियर, सीनियर इंडिविजुअल, नेशनल चैंपियनशिप इवेंट और टीम इवेंट में 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए. भोपाल में 17 से 4 जनवरी तक खेली जा रही नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में अंजुम ने महिलाओं में चैंपियन रही. अंजुम लगातर तीसरी बार नेशनल चैंपियन बनी हैं.

अनीश बनवाला

भोपाल में चल रही नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सभी प्रदेशों से करीब 250 शूटरों ने भाग लिया. अनीश ने क्वालफाई मैच में 600 में से 582 और सीनियर वर्ग के फाइनल में 28.8 का स्कोर किया. जूनियर वर्ग में उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड 33 का स्कोर बनाया.

अनीश के पिता जगपाल ने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि से वो बहुत खुश हैं. अनीश मार्च में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी अनीश के दो इवेंट और बाकी हैं. महज साढे़ 4 साल के खेल करियर में अनीश ने अपनी मेहनत से बुलंदियों को छुआ है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details