दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा हैदराबाद - National rowing championships

38वीं राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप में 27 राज्यों और संबंधित संघों के 500 से ज्यादा नौकायन खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे.

National rowing championships
National rowing championships

By

Published : Nov 29, 2019, 12:32 PM IST

हैदराबाद:अर्जुन लाल, अरविंद सिंह, श्रवण सिंह और सुखमीत सिंह जैसे देश के शीर्ष नौकायन खिलाड़ी दो दिसंबर से यहां के हुसैन सागर झील में शुरू हो रही 38वीं राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

सात दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों और संबंधित संघों के 500 से ज्यादा नौकायन खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे.

नौकायन के राष्ट्रीय कोच इस्माइल बेग ने यहां बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना नौकायन संघ के तत्वावधान में होगा. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में सिंगल स्कल, डबल स्कल, लाइट वेट, ओपन और सिविल डबल स्कल में 2000 मीटर, 500 मीटर की रेस होगी.

इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले का चयन शिवर (भोपाल या पुणे) के लिए होगा. यहां से खिलाड़ियों के पास टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर्स में जाने का मौका होगा जो अगले साल अप्रैल में दक्षिण कोरिया में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details