दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप अगले महीने विशाखापट्टनम में - राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप

कोविड-19 महामारी के कारण इस चैंपियनशिप को दो बार स्थगित किया गया था. इसका आयोजन 16 से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा.

National Rally Championships in Visakhapatnam next month
National Rally Championships in Visakhapatnam next month

By

Published : Nov 11, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:23 PM IST

विशाखापट्टनम: FMSCI भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप के 2021-22 सत्र की शुरुआत अगले महीने विशाखापट्टनम में होगी.

कोविड-19 महामारी के कारण इस चैंपियनशिप को दो बार स्थगित किया गया था. इसका आयोजन 16 से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-विराट कोहली का टी20 की कप्तानी छोड़ना दर्शाता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं: मुश्ताक

इसकी घोषणा आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री मुतामसेटि श्रीनिवास राव और चैंपियनशिप के प्रमोटर वाम्सी मर्ला ने बुधवार को की.

यह पहला अवसर है जबकि विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि शहर में एक हाई-प्रोफाइल मोटरस्पोर्ट्स कार्यक्रम की मेजबानी की जा रही है और हम भारी भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं इसमें सितारों और तेज दौड़ वाली कारों की एक सीरीज दिखाई देगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना और वाइजैग शहर की ब्रांड छवि को बढ़ाना है साथ ही राज्य का विकास करना है.

इसेक बाद आईएनआरसी के प्रमोटर, मेरला वामसी ने कहा कि कई एशिया प्रशांत रैली चैंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता गौरव गिल सहित कई राष्ट्रीय रैलियों ने मैदान में प्रवेश किया है. चैंपियनशिप का आयोजन कर्नाटक मोटर स्पोर्ट्स क्लब के साथ संयुक्त रूप से किया जाएगा, जो आईएनआरसी के 34 साल के इतिहास में सबसे पुरानी रैली है, जिसे 1988 में राष्ट्रीय दर्जा मिला था.

उन्होंने कहा कि अन्य राउंड जनवरी में बैंगलोर (K1000), फरवरी में कोयंबटूर और मार्च में नागालैंड में होंगे. फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट इन इंडिया (एफएमएससीआई) से मंजूरी के अधीन हैदराबाद में पांचवें दौर की दावेदारी की भी उम्मीद है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details