दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

National Open Athletics Championships : तजिंदरपाल, श्राबनी और वीके इलाक्कियादासन ने जीते गोल्ड मेडल - Parvej Khan

61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तजिंदरपाल सिंह तूर, श्राबनी नंदा और रेलवे के वीके इलाक्कियादासन ने गोल्ड मेडल झटके. चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता हिमा दास अंतिम आठ खिलाड़ियों में रहीं.

Shrabani Nanda VK Ilakiyadasan  Tajinderpal Singh Toor
तजिंदरपाल श्राबनी वीके इलाक्कियादासन

By

Published : Oct 17, 2022, 4:29 PM IST

बेंगलुरुःएशियाई रिकॉर्ड धारक तजिंदरपाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor ) ने रविवार को 61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. वीके इलाक्कियादासन (VK Ilakiyadasan) (रेलवे) और ओडिशा की श्राबनी नंदा (Shrabani Nanda) ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग स्वर्ण पदक जीते. सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले तूर ने अपने पहले प्रयास में ही 20.68 मीटर की दूरी पर गोला फेंका.

उनके दो और प्रयासों ने 20 मीटर की दूरी को पार किया जबकि अन्य खिलाड़ियों में सिर्फ करणवीर सिंह ही गोले को 20 मीटर दूर फेंक सके. रेलवे के 27 वर्षीय इलाक्कियादासन ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाये रखा और 10.37 सेकंड में जीत हासिल की. सेना के हरजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे.

31 वर्षीय श्राबनी नंदा शुरू में 50 मीटर तक पीछे चल रही थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी गति बढ़ते हुए 11.55 सेकंड के समय के साथ जीत दर्ज की. रेलवे की हिमश्री रॉय उनसे एक सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रही. तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन (11.58 सेकंड) तीसरे स्थान पर रही जबकि कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हिमा दास (Hima Das) (असम) आठ खिलाड़ियों में आखिरी स्थान पर रहीं.

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में तमिलनाडु की 23 साल की शुभा वेंकटेशन ने अपने सर्वश्रेष्ठ समय 52.57 सेकंड के साथ बाजी मारी. पुरुषों की इस स्पर्धा में शीर्ष दो स्थानों पर रेलवे के दो धावक 23 वर्षीय राजेश रमेश (46.63 सेकंड) और आयुष डबास (46.86 सेकंड) रहे. पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में सेना के 17 साल के परवेज खान (Parvej Khan) (तीन मिनट 46.41) ने बाजी मारी.

इसे भी पढ़ें- अरामको टीम सीरीज में त्वेसा मलिक और अदिति अशोक संयुक्त 48वें व 58वें स्थान पर रहीं

महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में मध्यप्रदेश की केएम दीक्षा ने चार मिनट 23.03 सेकंड के जीत दर्ज की. स्वप्ना बर्मन, सौम्या मुरुगन और सोनू कुमारी की रेलवे तिकड़ी दो दिवसीय हेप्टाथलॉन प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर रही. स्वप्ना (5798 अंक) ने सात स्पर्धाओं में से पांच में अव्वल रहते हुए 400 से अधिक अंकों से प्रथम स्थान हासिल किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details