बेंगलुरुःएशियाई रिकॉर्ड धारक तजिंदरपाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor ) ने रविवार को 61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. वीके इलाक्कियादासन (VK Ilakiyadasan) (रेलवे) और ओडिशा की श्राबनी नंदा (Shrabani Nanda) ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग स्वर्ण पदक जीते. सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले तूर ने अपने पहले प्रयास में ही 20.68 मीटर की दूरी पर गोला फेंका.
उनके दो और प्रयासों ने 20 मीटर की दूरी को पार किया जबकि अन्य खिलाड़ियों में सिर्फ करणवीर सिंह ही गोले को 20 मीटर दूर फेंक सके. रेलवे के 27 वर्षीय इलाक्कियादासन ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाये रखा और 10.37 सेकंड में जीत हासिल की. सेना के हरजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
31 वर्षीय श्राबनी नंदा शुरू में 50 मीटर तक पीछे चल रही थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी गति बढ़ते हुए 11.55 सेकंड के समय के साथ जीत दर्ज की. रेलवे की हिमश्री रॉय उनसे एक सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रही. तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन (11.58 सेकंड) तीसरे स्थान पर रही जबकि कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हिमा दास (Hima Das) (असम) आठ खिलाड़ियों में आखिरी स्थान पर रहीं.