बेंगलुरू: शैली सिंह (Shaili Singh) ने बुधवार को राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Open Athletics Championship) के अंतिम दिन पदार्पण करते हुए अपने अंतिम प्रयास में 6.41 मीटर से महिला लंबी कूद खिताब जीत लिया. यह शैली का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा जिससे वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं. उत्तर प्रदेश की 18 साल की खिलाड़ी का शुरूआती 6.25 मीटर का प्रयास केरल की श्रुति लक्ष्मी और नयना जेम्स के 6.22 मीटर से बेहतर रहा.
पुरूष वर्ग की 200 मीटर स्पर्धा में तमिलनाडु की रगुल कुमार ने 20.87 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया. यह इस साल किसी भारतीय का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस साल अमलान बोरगोहेन ने अप्रैल में फेडरेशन कप में और इस महीन के शुरू में राष्ट्रीय खेलों में क्रमश: 20.52 सेकेंड और 20.55 सेकेंड का समय निकाला था.
गुजरात के मुरली कुमार गावित ने पुरूषों की 10,000 मीटर रेस जीती जो उनका चार साल में पहला राष्ट्रीय खिताब था. उन्होंने 2018 में भुवनेश्वर में दोहरे खिताब जीते थे. रेलवे की अंकिता धयानी (34:39.05) ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली 10,000 मीटर रेस जीती.