दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: लंबी कूद की एथलीट शैली सिंह ने गोल्ड मेडल जीता

उत्तर प्रदेश की 18 साल की शैली सिंह (Shaili Singh) का शुरूआती 6.25 मीटर का प्रयास केरल की श्रुति लक्ष्मी और नयना जेम्स के 6.22 मीटर से बेहतर रहा. यह शैली का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा जिससे वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं.

National Open Athletics Championship  Shaili Singh  Shaili Singh win gold medal  शैली सिंह ने गोल्ड मेडल जीता  शैली सिंह  राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
Shaili Singh

By

Published : Oct 20, 2022, 12:26 PM IST

बेंगलुरू: शैली सिंह (Shaili Singh) ने बुधवार को राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Open Athletics Championship) के अंतिम दिन पदार्पण करते हुए अपने अंतिम प्रयास में 6.41 मीटर से महिला लंबी कूद खिताब जीत लिया. यह शैली का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा जिससे वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं. उत्तर प्रदेश की 18 साल की खिलाड़ी का शुरूआती 6.25 मीटर का प्रयास केरल की श्रुति लक्ष्मी और नयना जेम्स के 6.22 मीटर से बेहतर रहा.

पुरूष वर्ग की 200 मीटर स्पर्धा में तमिलनाडु की रगुल कुमार ने 20.87 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया. यह इस साल किसी भारतीय का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस साल अमलान बोरगोहेन ने अप्रैल में फेडरेशन कप में और इस महीन के शुरू में राष्ट्रीय खेलों में क्रमश: 20.52 सेकेंड और 20.55 सेकेंड का समय निकाला था.

गुजरात के मुरली कुमार गावित ने पुरूषों की 10,000 मीटर रेस जीती जो उनका चार साल में पहला राष्ट्रीय खिताब था. उन्होंने 2018 में भुवनेश्वर में दोहरे खिताब जीते थे. रेलवे की अंकिता धयानी (34:39.05) ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली 10,000 मीटर रेस जीती.

यह भी पढ़ें:U-23 World Wrestling Championship: साजन भानवाला ने भारत के लिए जीता कांस्य पदक

पुरूष और महिला पैदल चाल स्पर्धा (35 मीटर) में उत्तर प्रदेश के राम बाबू और उत्तराखंड की पायल ने पहला स्थान हासिल किया. राम बाबू ने दो घंटे, 29 मिनट और पांच सेकेंड का समय लिया. पायल ने रिकॉर्डधारी रमनदीप कौर को पछाड़ते हुए तीन घंटे, चार मिनट और 48 सेकेंड का समय निकाला.

सेना के गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर (1162 अंक) और रेलवे की 100 मीटर बाधा दौड़ एथलीट ज्योति याराजी (1174 अंक) को क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. रेलवे ने 297 अंक से टीम चैम्पियनशिप जीती जबकि सेना (174 अंक) और मेजबान कर्नाटक (69.50 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details