नई दिल्ली :विश्व रैंकिंग सीरीज चैंपियन गुरप्रीत सिंह जालंधर में शनिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय नेशनल ग्रीको रोमन चैंपियनशिप में 77 किग्रा वर्ग मेंजीत हासिल करत हुए सीजन की अच्छी शुरूआत करने के लिए उत्सुक हैं.
पंजाब के 26 वर्षीय पहलवान का कहना है कि वो कोविड -19 महामारी से पहले जीता हुआ खिताब अपने पास ही रखना चाहते हैं. गुरप्रीत ने बताया, अप्रैल में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर की मेरी तैयारी पर कोविड-19 महामारी के दौरान का ब्रेक प्रभाव डालेगा.
तीन महीने पहले, गुरप्रीत कोविड-19 पाजिटिव पाए गए थे. ये भारतीय टीम के सर्बिया में बेलग्रेड रवाना होने से ठीक पहले हुआ था, जहां टीम को इंडीविडुअल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना था. इससे गुरप्रीत महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने के अवसर से चूक गए थे.
उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं. वायरस के लक्षण बहुत हल्के थे. मैं बीते छह हफ्तों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं रविवार को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं.