सूरत:अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों में अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. शरत ने पुरुष एकल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा को 4-2 ( 7-11, 11-6, 8-11,11-7, 11-6, 11-6) से हराया, वहीं साथियान ने पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा पर इसी अंतर ( 7-11, 11-8, 7-11, 11-6, 11-9, 11-6) से जीत दर्ज की.
महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हालांकि मनिका बत्रा को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. मनिका ने करीबी मुकाबले में कर्नाटक की कुशी वी को 4-3 (4-11, 11-8, 12-10, 4-11, 11-5, 8-11, 11-7) से मात दी.