दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेल: राम बाबू ने पुरुषों की 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया - राष्ट्रीय खेल

राम बाबू (Ram Baboo) ने दो घंटे 40 मिनट और 16 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा जो हरियाणा के जुनैद खान के नाम था. जुनैद मंगलवार को दो घंटे 40 मिनट और 51 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

National Games  Ram Baboo  Ram Baboo sets national record  खेल की ताजा खबर  राम बाबू  राष्ट्रीय खेल  राम बाबू ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
National Games

By

Published : Oct 4, 2022, 8:31 PM IST

गांधीनगर: उत्तर प्रदेश के राम बाबू (Ram Baboo) ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन गोल्ड मेडल जीतने के दौरान पुरुषों की 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. शारीरिक शिक्षा में स्नातक राम बाबू ने दो घंटे 36 मिनट और 34 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता. उन्होंने दो घंटे 40 मिनट और 16 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा जो हरियाणा के जुनैद खान के नाम था. जुनैद मंगलवार को दो घंटे 40 मिनट और 51 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

रोजी मीना पॉलराज (तमिलनाडु) और शिव सुब्रमण्यम (सेना) ने क्रमशः महिलाओं और पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. ट्रैक एवं फील्ड में मंगलवार को तीन और कुल पांच राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने. अन्य दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बने. विश्व एथलेटिक्स ने तोक्यो ओलंपिक से 50 किमी स्पर्धा को हटाने का फैसला किया जिसके बाद पिछले साल ही भारत में 35 किमी दौड़ की शुरुआत की गई थी.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

बाबू ने खिताब जीतने के बाद कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ऐसे प्रदर्शन को दोहराने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा. वह पिछले साल वारंगल में राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में पहली बार आयोजित हुई इस स्पर्धामें चैंपियन बने थे. उन्होंने दो घंटे 46 मिनट और 31 सेकेंड का समय लिया था. उन्होंने इस साल अप्रैल में रांची में राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में दो घंटे 41 मिनट 30 सेकेंड का समय लिया था लेकिन जुनैद खान ने उन्हें पछाड़ते हुए दो घंटे 40 मिनट और 16 सेकेंड के समय के साथ तत्कालीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

भारोत्तोलन में उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे ने महिलाओं के +87 किग्रा वर्ग में पीठ में जकड़न के बावजूद गोल्ड मेडल जीता. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में छठे स्थान पर रहने वाली पूर्णिमा ने स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 120 किग्रा के साथ कुल 215 किग्रा वजन उठाया. महाराष्ट्र की ऋचा चोरडिया और संयुक्ता काले ने वडोदरा में समा इंडोर खेल परिसर में लयबद्ध जिम्नास्टिक में शीर्ष स्थान हासिल किया. ठाणे की संयुक्ता ने 26.05 अंकों के साथ हूप स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि ऋचा ने गेंद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25.30 अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें:टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी, सबसे प्रबल दावेदार कौन

महाराष्ट्र ने खो-खो में दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की. महाराष्ट्र के पुरुषों ने केरल को 30-26 से हराया। महिला टीम ने इससे पहले ओडिशा को 18-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. राजकोट में गुजरात की प्रमुख तैराक माना पटेल ने पिछले दो दिनों से रिले में तैराकी के बाद व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया. वह 200 मीटर बैकस्ट्रोक (दो मिनट और 24.05 सेकेंड) और 50 मीटर फ्रीस्टाइल दोनों में शुरुआती दौर (हीट) में शीर्ष पर रहीं.

माना पटेल ने फ्रीस्टाइल स्प्रिंट में राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 26.60 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ 2015 में अदिति धूमतकर के 26.90 सेकेंड के प्रदर्शन में सुधार किया. सूरत में बैडमिंटन स्पर्धाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त बाएं हाथ की मालविका बंसोड़ (महाराष्ट्र) ने महिला एकल के पहले दौर में उन्नति हुड्डा (हरियाणा) को 22-20, 21-13 से हराया. अपने पहले दौर के मैचों में जीत के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप (छत्तीसगढ़) और स्थानीय खिलाड़ी तसनीम मीर क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details