पणजी: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स में जानबूझकर देरी नहीं की गई और इस साल के आखिर में जब इन खेलों का 36वां संस्करण होगा तो ये इन खेलों का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ संस्करण होगा. गोवा को इन खेलों के मौजूदा संस्करण की मेजबानी करनी है. राज्य में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ही इन खेलों के आयोजनों में देरी हो हुई है. ये खेलों के लिए नवंबर-2016 का महीना तय किया गया था.
चार साल बाद अब ये खेल 20 अक्टबूर से चार नवंबर के बीच खेले जाएंगे.
रिजिजू ने फिट इंडिया साइकलाथोन के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,"नेशनल गेम्स गोवा को दे दिए गए थे लेकिन किन्हीं कारणों से इनमें देरी हो गई लेकिन ये देरी जानबूझकर नहीं की गई. नए मुख्यमंत्री प्रमोद ने आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की है. तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं."