दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोवा में अगले साल आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल : IOA

36वें राष्ट्रीय खेल अगले साल गोवा में अक्टूबर -नवंबर में आयोजित किए जाएंगे. आईओए ने अप्रैल में गोवा को बार -बार राष्ट्रीय खेल टालने के कारण दस करोड़ रूपये का जुर्माना भरने के लिये कहा था.

ioa

By

Published : Sep 1, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:30 AM IST

हैदराबाद : बार बार टलने के बाद अब 36वें राष्ट्रीय खेल गोवा में अगले साल 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आयोजित होंगे भारतीय ओलिंपिक संघ ने शनिवार को ये जानकारी दी.

आईओए ने गोवा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद तारीख तय की. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा ,'ये आज हुई बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय खेल अगले साल अक्टूबर -नवंबर में होंगे. गोवा के अधिकारियों ने वादा किया है कि समय पर बुनियादी ढांचा तैयार हो जाएगा.'

ईओए महासचिव राजीव मेहता

बैठक में आईओए के आला अधिकारी और गोवा के खेलमंत्री बाबू अजगांवकर, खेल सचिव जे अशोक कुमार, वी एम प्रभुदेसाई समेत शीर्ष अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़े- मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी की गर्दन पर लगी गेंद, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

आईओए ने अप्रैल में गोवा को बार -बार राष्ट्रीय खेल टालने के कारण दस करोड़ रूपये का जुर्माना भरने के लिये कहा था. इसके बाद गोवा सरकार ने खेलों के आयोजन में आगे और विलंब नहीं करने का आश्वासन दिया था.
राष्ट्रीय खेलों का आखरी संस्करण साल 2011 में झारखंड में हुआ था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details