नई दिल्ली:राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप (इवेंटिंग) 25 अप्रैल से मेरठ के आरवीसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित की जाएगी. भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि यह चैंपियनशिप एक मई तक चलेगी और यह एशियाई खेलों के लिए अभ्यास प्रतियोगिता भी होगी. इवेंटिंग घुड़सवारी की ऐसी स्पर्धा है, जहां एक घोड़ा और उसका सवार ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग में अन्य प्रतियोगियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं.
यह भी पढ़ें:एशियाई कुश्ती: सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता
प्रतियोगियों को प्रत्येक चरण में पेनल्टी अंक मिलते हैं और आखिर में घोड़े और सवार की जिस जोड़ी को सबसे कम अंक मिलते हैं, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है. ईएफआई की यहां जारी विज्ञप्ति में महासंघ के संयुक्त सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल एमएम रहमान ने कहा, राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप एक ऐसा आयोजन है. जहां नवोदित खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है. यह चीन के हांगजो में होने वाले एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले घुड़सवारों के लिए भी महत्वपूर्ण है.