दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशनल चैंपियनशिप में 11 मेडल जीतने वाली निशानेबाज ने की सुसाइड - KHUSHSEERAT KAUR

मोहाली के निशानेबाज नमनवीर सिंह बरार और हुनरदीप सिंह सोहल के बाद पंजाब की एक और निशानेबाज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फरीदकोट की रहने वाली 19 साल की निशानेबाज खुशसीरत कौर संधु ने अपने घर में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई.

Manu Bhaker  Shooting  Shooting Championship  शूटिंग चैंपियन खिलाड़ी  आत्महत्या  suicide  फरीदकोट  फरीदकोट न्यूज़  युवा खिलाड़ी खुशसीरत  खुशसीरत कौर  FARIDKOT  FARIDKOT NEWS  KHUSHSEERAT KAUR  YOUNG PLAYER KHUSHSEERAT
खुशसीरत कौर

By

Published : Dec 11, 2021, 3:59 PM IST

फरीदकोट:19 साल की शूटिंग खिलाड़ी खुशसीरत कौर ने खुद को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मेडल नहीं मिला था, जिस कारण वह काफी सदमे में चली गई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, खिलाड़ी ने अपनी ही शूटिंग गन से खुद को गाली से मारी है.

जानकारी के मुताबिक, खुशसीरत कुछ दिन पहले इजपिट में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी थीं, जिसमें वह कोई मेडल हासिल नहीं कर सकीं. बीते दिनों पटियाला में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी कोई मेडल हासिल न कर सकीं, जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान हो गई थीं. इसके बाद शुक्रवार देर रात उसने अपनी ही शूटिंग गन के साथ खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:ACC Asia Cup के लिए भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे यश ढुल

हाकी प्रशिक्षक हरबंस सिंह ने बताया, खुशसीरत ने पिछले नेशनल खेल में शूटिंग में 11 मेडल हासिल किए थे, जिसके बाद उनकी चयन इजिप्ट में होने वाले वर्ल्ड कप में हुई. इसमें खुशसीरत कोई मेडल हासिल न कर सकीं, जिस कारण वह काफी परेशान हो गई.

प्रशिक्षक ने बताया, बीते कुछ दिन पहले पटियाला में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें भी वह कोई मेडल हासिल न कर सकीं. इस कारण वह और भी ज्यादा निराश हो गईं. जब वह घर वापस आईं तो वह चुप-चुप रहने लगी थी. शुक्रवार देर रात उसने अपनी शूटिंग गन के साथ खुद को गोली मार ली.

यह भी पढ़ें:महान फुटबॉलर की दुबई से घड़ी चुराकर असम पहुंचा चोर गिरफ्तार

थाना प्रमुख हरजिन्दर सिंह ने बताया, शनिवार सुबह-सुबह उनको सूचना मिली कि एक लड़की खुशसीरत कौर ने अपने आप को गोली मार ली है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मेडिकल अस्पताल भेजवाया. थाना प्रमुख ने बताया, परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details