नई दिल्ली:केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि उनका मंत्रालय ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविरों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना बना रहा है, लेकिन अन्य को सितंबर तक इंतजार करना होगा.
एफआईसीसीआई (फिक्की) के वेबिनार 'कोरोना और स्पोर्ट्स: द चैम्पियंस स्पीक' में रिजिजू ने कहा कि निकट भविष्य में किसी तरह का टूर्नामेंट नहीं होगा और मंत्रालय राष्ट्रीय शिविरों में कुछ छूट देने के बारे में सोच रहा है.
मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने पहले राष्ट्रीय खेल संस्था (एनआईएस) पटियाला और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू केंद्र में खिलाड़ियों को तीन मई के बाद बाहर ट्रेनिंग करने देने की इजाजत देने का सोचा था, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ जाने के कारण यह फैसला वापस लेना पड़ा.
रिजिजू ने कहा, "हमें चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ना होगा. पहले हम पटियाला और बेंगलुरू में मैदान पर अभ्यास करने को मंजूरी देंगे. हमारे शीर्ष खिलाड़ी जिनमें से कई ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वे लोग मुख्यत: एनआईएस पटियाला में थे."