दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुणे सैन्य खेल संस्थान में 25 अगस्त से शुरू होगा तीरंदाजों का शिविर : साई - कोरोना वायरस महामारी

सोलह रिकर्व तीरंदाज (आठ पुरूष और आठ महिला), चार कोच और दो सहयोगी स्टाफ 25 अगस्त को शिविर में रिपोर्ट करेंगे. उन्हें एएसआई परिसर के भीतर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू होगी.

Sports Authority of India (SAI)
Sports Authority of India (SAI)

By

Published : Aug 13, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली : ओलंपिक उम्मीद माने जा रहे तीरंदाजों के लिए राष्ट्रीय शिविर 25 अगस्त से पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में शुरू होगा. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरूवार को ये जानकारी दी. ये शिविर मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही रोक दिया गया था.

राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर

साई ने एक बयान में कहा, ''2021 ओलंपिक को देखते हुए साइ ने ओलंपिक खेलने वाले तीरंदाजों के लिये 25 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर बहाल करने का फैसला किया है.'' पुरूष टीम ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है लेकिन महिला टीम ने अभी नहीं किया है. पेरिस में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये उनकी नजरें टोक्यो का टिकट कटाने पर लगी होंगी.

बयान में कहा गया, ''खिलाड़ी , कोच और सहयोगी स्टाफ की कोरोना जांच होगी जो देश भर में सभी राष्ट्रीय शिविरों में अनिवार्य है.''

ओलंपिक

शिविर में भाग लेने वाले तीरंदाजों में तरूणदीप राय, अतनु दास, बी धीरज, प्रवीण जाधव, जयंत तालुकदार, सुखमनु बाबरेकर, कपिल, विश्वास, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, एल बोंबायला देवी, रिद्धि , मधु वेदवान, हिमानी, प्रमिला बारिया और टिशा संचेती शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details