चेन्नई:जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपड़े और अभिवर्धन शर्मा ने अपना दबदबा दिखाया और पांच महिलाओं सहित महाराष्ट्र के सात मुक्केबाजों ने पांचवीं युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. हरियाणा की महिला टीम और सर्विसेज स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की पुरुष टीम ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और प्रत्येक के 11 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे.
देविका घोरपड़े (52 किग्रा) ने अपना शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के लिए शानदार शुरुआत की. क्योंकि उन्होंने पंजाब की कुलदीप कौर के खिलाफ सकारात्मक इरादे से मुकाबला शुरू किया. देविका के अथक हमले ने रेफरी को दूसरे दौर में प्रतियोगिता को रोकने और उसके पक्ष में परिणाम देने के लिए मजबूर किया. फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की अंजलि से होगा. 57 किग्रा फेदर भार वर्ग में आर्या बार्टाके ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की अंजू को मात दी. दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी से पूरे मैच में मुक्कों का आदान-प्रदान किया, लेकिन आर्या ने 4-1 के फैसले से अपने प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल करने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. फाइनल में उनका सामना मिजोरम की नाओम चिंग्सानुमी से होगा.
यह भी पढ़ें:स्टार फुटबॉलर पोग्बा मैनचेस्टर यूनाईटेड छोड़कर फिर जुवेंटस से जुड़े