पटना:बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर लतीरा ने सुसाइड कर लिया है. घटना पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है, जहां किराए के मकान में लतीरा का शव बरामद किया गया है. मकान मालिक ने पुलिस को यह जानकारी दी. घटना सोमवार की देर शाम की है. लतीरा का शव कमरे में लटका पाया गया. कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने लतीरा का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए दे दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
मकान मालिक ने बताया कि सोमवार की रात से ही लतीरा किसी का फोन रिसिव नहीं कर रही थी. उसके परिजन और उसके साथ काम करने वाले एक कर्मचारी ने भी उसे फोन किया पर उसने किसी का भी फोन नहीं उठाया. तब जाकर बेंगलुरु में रहने वाले परिजनों ने चिंता जाहिर करते हुए मकान मालिक को सारी जानकारी दी. मंगलवार की सुबह मकान मालिक और लतीरा के साथ काम करने वालों ने लतीरा के कमरे में झांककर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला और कमरा अंदर से बंद था.