दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को पार करना चाहेंगे नटराज - Olympics

नटराज का लक्ष्य ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड का पार करना होगा जिससे उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा. नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ समय 54.69 सेकेंड का है.

Srihari Nataraj
Srihari Nataraj

By

Published : Apr 10, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु के तैराक श्रीहरि नटराज 12 अप्रैल से होने वाले उज्बेकिस्तान ओपन समर तैराकी चैंपियनशिप में पुरुष 100 मीटर बैक्स्ट्रोक इवेंट में ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को पार करना चाहेंगे. 19 वर्षीय नटराज 15 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं जो ताशकंद में एक सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे.

नटराज का लक्ष्य ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड का पार करना होगा जिससे उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा. नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ समय 54.69 सेकेंड का है.

भारत के ग्रीको रोमन पहलवान ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूके

ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए बी क्वालीफिकेशन मार्क गारंटी नहीं है.

नटराज के अलावा सजन प्रकाश पर भी ध्यान होगा जो 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में अपने चुनौती पेश करेंगे. प्रकाश दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वहीं से ताशकंद पहुंचेंगे. वह भी अपने इवेंट में एक मिनट 56.48 सेकेंड का ए क्वालीफिकेशन मार्क पार करना चाहेंगे.

प्रकाश ने 2019 में मलेशिया में एक मिनट 58.03 सेकेंड के साथ बी क्वालीफिकेशन हासिल किया था. फरवरी में लात्विया में उन्होंने एक मिनट 59.31 सेकेंड का समय लिया था.

टेनिस : तनुश और अनवी एआईटीए अंडर-14 टूर्नामेंट के चैंपियन बने

पिछले सप्ताह कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्विमंग पूल को बंद करने का निर्देश दिया था जिससे राष्ट्रीय टीम सीजन के पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की खास तैयारियां नहीं कर सकी थी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details