दिल्ली

delhi

पैरा शूटिंग : नरवाल ने जीता स्वर्ण, बनाया विश्व रिकॉर्ड

By

Published : Mar 25, 2021, 7:55 AM IST

2019 सिडनी विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरवाल ने 229.1 अंक लिए और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले सर्बिया के रास्तको जोकिक ने 2019 में ओसिजेक में 228.6 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था.

Narwal shoots second gold for India, sets world record
Narwal shoots second gold for India, sets world record

अल एन:मनीष नरवाल ने विश्व शूटिंग पैरा विश्व कप में पी4 मिक्सिड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले सिंघराज ने पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण जीता था.

2019 सिडनी विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरवाल ने 229.1 अंक लिए और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले सर्बिया के रास्तको जोकिक ने 2019 में ओसिजेक में 228.6 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

नरवाल के अलावा ईरान के सारेह जवानमार्डी ने 223.4 अंक लिए। सिंघराज ने 201.7 अंक लेकर कांस्य पदक हासिल किया.

टूर्नामेंट के छह दिनों के बाद यूक्रेन चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है जबकि मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे तथा भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ तीसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details